Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पलक तिवारी पर भरोसा नहीं करती थीं मां श्वेता, बेटी को कहा था- 'नाक मत कटाना'

Advertiesment
हमें फॉलो करें पलक तिवारी पर भरोसा नहीं करती थीं मां श्वेता, बेटी को कहा था- 'नाक मत कटाना'

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 31 मई 2023 (11:57 IST)
palak tiwari : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मां-बेटी की यह जोड़ी अपने हॉट अवतार से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। पलक तिवारी ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पलक ने मां श्वेता के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की है।
 
'ईटाइम्स' के साथ बातचीत के दौरान पलक तिवारी ने उस समय को याद किया जब श्वेता एक सख्त मां हुआ करती थीं। पलक ने यह भी बताया कि कैसे उनकी मां ने करियर की शुरुआत में उन्हें सलाह दी थी। पलक ने कहा कि वह टीनएज में बहुत अस्त-व्यस्त टाइप की थीं, यही वजह थी कि उनकी मां उन पर भरोसा नहीं कर सकती थीं। 
 
पलक ने कहा, जब मैं छोटी थी, तो मेरे पैरेंट के रूप में मेरी मां अधिक सख्त थीं, क्योंकि शायद वह सोचती थीं कि मैं बेतरतीब लड़की हूं और मैं इसके लिए उन्हें दोष नहीं देती। मैं काफी यंग थी, इसलिए उन्होंने शायद सोचा कि वह मुझ पर भरोसा नहीं कर सकतीं। इन वर्षों में, मैंने उनका विश्वास जीता है। एक समय मुझे लगा कि मैं एक अच्छी बच्ची नहीं हूं, लेकिन मैं बहुत बुरी भी नहीं हूं और वह भी इसे समझ गईं। 
 
पलक ने यह भी बताया कि मां श्वेता ने उन्हें इंडस्ट्री में अपनी छवि खराब नहीं होने देने की सलाह दी थी। एक्ट्रेस ने कहा, जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तो मां ने मुझसे कहा, 'नाक मत कटाना' और मुझे लगता है कि हर बार जब मैं कुछ कर रही होती हूं, तो वह कहती हैं, 'तुम क्या कर रही हो?'। बहुत से माता-पिता अपने बच्चों के साथ इसे कंट्रोल करने के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मेरी मां कंट्रोल फ्रीक के विपरीत हैं। 
 
पलक ने कहा, 'यहां तक कि जब वह मेरी पसंद को नहीं समझती हैं, तब भी वह मुझे जज नहीं करती हैं। वह मेरे लिए डैमेज कंट्रोल पर्सन से कहीं अधिक हैं। अगर कुछ गलत होता है, तो उनका जवाब हमेशा होता है, जस्ट रिलैक्स, यह दुनिया की सबसे बुरी चीज नहीं है। इससे भी बुरी चीजें हुई हैं और लोग ठीक हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कियारा आडवाणी ने खरीदी लग्जरी कार, जानिए कितनी है कीमत