Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिजाब पहनकर खाना खाने वाली लड़की के सपोर्ट में उतरीं जायरा वसीम, बोलीं- आपके लिए नहीं करते...

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिजाब पहनकर खाना खाने वाली लड़की के सपोर्ट में उतरीं जायरा वसीम, बोलीं- आपके लिए नहीं करते...

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 29 मई 2023 (16:27 IST)
zaira wasim : 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम धर्म की राह पर चलने के लिए शोबिज की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। वहीं अब जायरा अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। जायरा वसीन ने हिजाब पहनकर खाना खा रही एक महिला का सपोर्ट किया है। इससे पहले कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में हिजाब को लेकर मचे विवाद के दौरान भी जायरा ने अपनी राय रखी थीं। 
 
 
दरअसल, हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक महिला ‍हिजाब पहनकर खाना खाती दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करने वाले ने सवाल किया है कि 'क्या ये एक ह्यूमन बीइंग की चॉइस है?
 
जायरा ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'मैंने हाल ही में एक शादी अटेंड की। मैंने भी सेम ऐसे ही खाना खाया। ये साफ तौर पर मेरी अपनी चॉइस थी। जबकि मेरे चारों ओर सभी मुझे घूर रहे थे कि मैं अपना नकाब हटाऊंगी, मैंने ऐसा नहीं किया। ये हम आपके लिए नहीं करते, इससे डील करना सीखिए।
 
जायरा के इस जवाब पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने ‍लिखा, 'डील विद इट, बिल्कुल सही, आपका जवाब बहुत पसंद आया।' एक अन्य ने लिखा, 'आप बेस्ट हो, अल्लाह आप जैसी दूसरी बहनों को भी हिदायत दे।'
 
बता दें कि जायरा वसीन ने दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों से जबरदस्त पहचान बनाई थी। साल 2019 में जायरा ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका कक्कड़ ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला, बोलीं- मां के रूप में जीना चाहती हूं....