बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आने वाली हैं। वहीं 'किसी का भाई किसी का जान' से शहनाज गिल और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में पलक तिवारी ने सलमान खान संग काम करने का अनुभव साझा किया है।
पलक तिवारी ने बताया कि सलमान खान ने सेट पर लड़कियों के लिए एक रूल बना रखा है। पलक तिवारी ने खुलासा किया कि सलमान खान ने गाइडलाइन बनाकर रखी है कि फिल्म सेट पर लड़कियां किस तरह के आउटफिट्स में रहेंगी। उन्हें डीप नेकलाइन पहनना मना था।
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने कहा कि वह पहली बार सलमान खान के साथ काम नहीं कर रही हैं। इससे पहले वह 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। 'अंतिम' के सेट पर लड़कियों के लिए कपड़े पहनने का एक रूल था।
पलक ने कहा, जब मैं सलमान सर के साथ अंतिम में असिस्टेंट डायरेक्टर थी, उनका रूल था किसी भी लड़की की नेकलाइन लो नहीं होनी चाहिए। सभी लड़कियां अच्छी लड़कियां अच्छी लड़कियों की तरह पूरी ढंकी होनी चाहिए। सलमान खान ने सेट पर सभी फीमेल क्रू मेंबर्स के लिए यह लागू किया था और इस नियम से उनकी मां श्वेता से ज्यादा खुश कोई नहीं था।
पलक तिवारी ने इस बात का भी खुलासा किया कि सलमान खान के सेट पर ऐसा नियम कयों हैं? एक्ट्रेस ने कहा, वह ट्रेडिशनलिस्ट हैं, बेशक वह बोलते थे कि जो पहनना है पहनों, लेकिन उनका ऐसा रहता था कि मेरी लड़कियां हमेशा प्रोटेक्टेड रहनी चाहिए।
पलक ने बताया कि अगर आसपास पुरुष है, जिन्हें वो नहीं जानते, यह उनका व्यक्तिगत स्थान नहीं है, जहां वह हर किसी पर भरोसा नहीं करते हैं। ऐसे में सलमान ट्राई करते हैं कि वहां लड़कियां सुरक्षित रहें।
Edited By : Ankit Piplodiya