पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' में मेहमान जी का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आसिफ खान को दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। आसिफ को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था।
राहत की बात यह है कि आसिफ खान की हालत ठीक है और कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है। वह जब तक पुरी तरह से ठीक नहीं हो जाते डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।
हार्ट अटैक आने के बाद आसिफ ने इंडिया टुडे संग अपनी हेल्थ को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ घंटों से मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था, जिसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। शुक्र है, अब मेरी तबीयत में सुधार है और मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।
आसिफ खान ने इंस्टा स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, पिछले 36 घंटों से ये सब देखने के बाद एहसास हुआ। जिंदगी बहुत छोटी है, एक भी दिन को हल्के में मत लीजिए। एक पल में सबकुछ बदल सकता है। आपके पास जो कुछ है, उसके लिए शुक्रगुजार रहिए। अपनों को पहचानिए और उन्हें हमेशा प्यार दीजिए। जिंदगी एक तोहफा है और हम वाकई खुशनसीब है।
बता दें की आसिफ खान मिर्जापुर और पाताल लोक जैसी हिट वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि उन्हें असल पहचान 'पंचायत' में मेहमान जी का किरदार निभाकर मिली। इस सीरीज में उनके डायलॉग्स दर्शकों को खूब पसंद आए थे। वह हाल ही में फिल्म 'द भूतनी' और 'काकुड़ा' में नजर आए थे।