Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Panchayat 3 के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, महज 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Panchayat 3 के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, महज 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 16 मई 2024 (17:30 IST)
Panchayat 3 Trailer Becomes Number 1 on YouTube: प्राइम वीडियो की फैन-फेवरेट सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। नए सीज़न का ट्रेलर बीते दिन ही यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था और 24 घंटे के भीतर ही यह #1 स्थान पर ट्रेंड करने लगा है। TVF द्वारा प्रोड्यूस, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा डायरेक्टेड और चंदन कुमार द्वारा लिखित, पंचायत का नया सीज़न फुलेरा के लोगों के जीवन पर रोशनी डालता है। 
 
यह सीज़न राजनीति और प्रतिद्वंद्विता पर केंद्रित है, जो भरपूर हंसी के साथ चुनौतियां लेकर आने वाला है। शो की घोषणा के बाद से ही फैंस अपने चहीते कलाकारों की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय और संविका का नाम शामिल है। 
 
बता दें कि ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया कमाल की है। ट्रेलर दुनिया भर के फैंस और दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स पा रहा है। यह 4.5 मिलियन व्यू के साथ यूट्यूब पर नंबर 1 पोजीशन पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में, 28 मई को प्राइम वीडियो पर शो के प्रीमियर के साथ यह ट्रेलर तीन गुना एंटरटेनमेंट देने का वादा कर रहा है। 
 
पंचायत के पहले दो सीजन और अब सीजन 3 के ट्रेलर को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने प्राइम वीडियो द्वारा दुनिया भर के दर्शकों के सामने अच्छे कंटेंट लाने के कमिटमेंट को दर्शाया है। कहना गलत नहीं होगा कि इसी वजह से उनकी कहानियां दर्शकों को अपनी तरफ खींचती हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cannes Film Festival 2024 में शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर का डेब्यू, ऑफ शोल्डर गाउन पहन किया वॉक