Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी के 21 साल बाद पत्नी प्राची से तलाक लेने जा रहे पंकित ठक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी के 21 साल बाद पत्नी प्राची से तलाक लेने जा रहे पंकित ठक्कर
, शनिवार, 26 जून 2021 (14:33 IST)
इन दिनों कई टीवी सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कई टीवी कपल्स के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही है। वहीं अब टीवी एक्टर पंकित ठक्कर ने भी अपनी पत्नी एक्ट्रेस प्राची ठक्कर से तलाक लेने का मन बना लिया है।
 
प‍ंकित और प्राची ने 21 साल पहले परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। उस वक्त पंकित की उम्र 21 साल थी। पंकित इन दिनों टीवी शो 'आपकी नजरों ने समझा' में चेतन रावल का किरदार निभा रहे हैं। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान पंकित ठक्कर ने कहा, मैं महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं ताकि मैं तलाक केस फाइल कर सकूं। हम 2015 से अलग रह रहे हैं और अब हम दोनों खुद को एक बेहतर जगह और जीवन में खुशहाल स्थिति में पाते हैं। हम अभी भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमारे बीच चीजें बहुत स्पष्ट हैं। 
 
उन्होंने कहा, हमने आपसी रूप से अपने बेटे के प्रति जिम्मेदार रहने का फैसला किया है। मैं बेटे के मां के साथ रहने के लिए ओके हूं। जब मैं काफी छोटा था तब मैंने अपनी मां को खो दिया था और मैं समझता हूं कि एक बच्चे के जीवन में मां कितनी महत्वपूर्ण होती है। हम आपसी सहमति से अपना तलाक फाइल कर रहे हैं।
 
पंकित ने कहा, प्राची सुंदर और प्रतिभाशाली है। मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं कि वह कौन है। लेकिन कभी-कभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की लेकिन हम असफल रहे और अंततः अलग रहने में शांति पाई। मैंने उससे शादी की और मेरे परिवार के खिलाफ जाकर की, क्योंकि वो मुझसे आठ साल बड़ी थी और मैं उस समय सिर्फ 21 साल का था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ-अभिषेक के बाद डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं जया बच्चन, वेब सीरीज 'सदाबहार' में आएंगी नजर