Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीरू देवगन की सलाह पर परेश रावल पीते थे यूरिन, फायदा देख डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Paresh Rawal interview

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (14:32 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर में कॉमेडी से लेकर विलेन तक कई तरह के रोल निभाए है। इसके अलावा वह थिएटर में भी काफी सक्रिय हैं। हाल ही में परेश रावल लल्लनटॉप शो में पहुंचे, जहां उन्होंने कई तरह के खुलासे किए। 
 
इस इंटरव्यू ने परेश रावल ने बताया कि उन्हें अजय देवगन के पिता एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन ने चोट लगने के बाद खुद की यूरिन पीने की सलाह दी थी। परेश रावल ने उनकी सलाह को फॉलो भी किया और इसका उन्हें चमत्कारिक लाभ देखने को मिला। 
 
परेश रावल ने बताया कि राकेश पांडे संग फिल्म 'घातक' फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। उनके साथी कलाकार टीनू आनंद और डैनी उन्हें पास में ही नानावती अस्पताल ले गए। परेश रावल ने कहा कि वह डर गए और उन्हें लगा कि उनका करियर अब खत्म हो गया है।
परेश ने बताया कि जब वे नानावती अस्पताल में भर्ती थे तब अचानक से उनसे मिलने वीरू देवगन मुझसे मिलने आए। वे वहां किसी और को देखने आए थे लेकिन जब उन्हें चला कि मैं वहां हूं, तो वह मेरे पास आए और पूछा कि मुझे हुआ है? मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया।
 
इसके बाद वीरू देवगन ने परेश को सुहब उठकर सबसे पहले अपना यूरिन पीने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी फाइटर ऐसा करते हैं। आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी, बस सुबह उठकर सबसे पहले यूरिन पीना है। वहीं शराब, मटन और तंबाकू नहीं खाने को कहा। 
 
परेश रावल ने कहा, मैंने सोचा कि अगर यूरिन पीना ही तो वे इसे यूं ही एक झटके में नहीं पियूंगा। मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीता था क्योंकि अगर मुझे इसे पीना ही है तो मैं इसे सही तरीके से पीऊंगा। मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए।
 
एक्टर ने कहा, डॉक्टर ने एक्स-रे पर एक सफेद लाइनिंग देखी, जो यह दिखाती है कि यह ठीक हो गई है। चोट को ठीक होने में आम तौर पर 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन मैं डेढ़ महीने में ही ठीक हो गया। यह किसी जादू से कम नहीं था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सलमान खान का बड़ा फैसला, पोस्टपोन किया UK टूर