जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। वहीं सेलेब्स भी आतंकी घटना के बाद बेहद दुखी है। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपने अपकमिंग इवेंट्स और शो कैंसिल कर दिए हैं।
वहीं अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस घटना से दुखी होकर एक बड़ा फैसला लिया है। सलमान खान ने मई में होने वाला अपना यूके टूर पोस्टपोन कर दिया है। इसकी जानकारी सलमान ने एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस टूर में उनके साथ कई सेलेब्स परफॉर्म करने वाले थे।
सलमान खान ने लिखा, कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और भारी मन से, हमने 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले 'द बॉलीवुड बिग वन शो यूके' को पोस्टपोन करने का कठिन निर्णय लिया है। हम समझते हैं कि हमारे फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
उन्होंने आगे लिखा, हमारा मानना है कि इस दुखद समय में शो को स्थगित करना ही सही निर्णय है। हम किसी भी असुविधा के लिए दिल से माफी मांगते हैं और आपके समर्थन और समझदारी की सराहना करते हैं। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
आतंकी हमले पर जताई थी नाराजगी
सलमान खान ने पहलगाम हमले के बाद एक पोस्ट शेयर करके अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने लिखा था, कश्मीर, धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मरने के बराबर है।
सलमान खान के 'द बॉलीवुड बिग वन शो यूके' की बात करें तो इस टूर में उनके साथ माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, सारा अली खान, कृति सेनन, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर परफॉर्म करने वाले हैं।