Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राघव चड्ढा संग सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट, बोलीं- दोनों ही अलग-अलग दुनिया से...

Advertiesment
हमें फॉलो करें राघव चड्ढा संग सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट, बोलीं- दोनों ही अलग-अलग दुनिया से...

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 मई 2023 (15:36 IST)
parineeti chopra post : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शनिवार 13 मई को सगाई हो गई है। सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई के कई तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं अब परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सभी का शुक्रिया अदा किया है। 
 
इस पोस्ट में परिणीति ने लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों में और खासकर हमारी सगाई पर हमें जितना प्यार मुझे और राघव को मिला है उसे लेकर हम अभिभूत हैं। हम दोनों ही अलग-अलग दुनिया से हैं और हमें ये जानकर हैरानी हो रही है कि हमारी वो दुनिया हमारे मिलने से जुड़ गई है। हमने इतना बड़ा परिवार पा लिया है जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी न था।'
 
एक्ट्रेस ने लिखा, हमने जो कुछ पढ़ा है और देखा है, उससे हमें छू लिया है और इसके लिए हमारे पास आपको धन्यवाद कहने के लिए शब्द भी नहीं। हम इस सफर पर ये जानते हुए निकले हैं कि आप सभी हमारे साथ खड़े हैं। मीडिया में हमारे खास दोस्तों के लिए बेहद खास आभार। पूरे दिन वहां मौजूद रहने और हमें चियर करते रहने के लिए धन्यवाद। लव, परिणीति और राघव।
 
बता दें कि परिणीति और राघव एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की और लंबे समय तक दोस्त रहे। जब परिणीति पंजाब में फिल्म चमकीला की शूटिंग कर रही थी, तब राघव सेट पर उनसे मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में हुई ज्योतिका की एंट्री, 25 साल बाद हिंदी सिनेमा में करेंगी वापसी