Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेटी की सगाई के बाद इमोशनल हुईं परिणीति चोपड़ा की मां, बोलीं- हर जगह एक ईश्वर है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें parineeti chopra engagement

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 मई 2023 (13:09 IST)
prineeti chopra : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा संग सगाई की। कपल ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में रिंग एक्सचेंज की। सगाई के बाद परिणीति और राघव को हर तरफ से प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। वहीं बेयी की सगाई होने के बाद परिणीति की मां रीना चोपड़ा भावुक हो गई हैं। 

 
परिणीति की सागई के बाद रीना चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। रीना चोपड़ा ने लिखा, आपके जीवन में ऐसे कारण हैं जो आपको बार-बार और हर समय यह विश्वास दिलाते हैं कि हर जगह एक ईश्वर है। आपका रिश्ता होना उनमें से एक है। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी है। 
 
बता दें कि परिणीति और राघव एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की और लंबे समय तक दोस्त रहे। जब परिणीति पंजाब में फिल्म चमकीला की शूटिंग कर रही थी, तब राघव सेट पर उनसे मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'गंदी बात' एक्ट्रेस सबा सौदागर ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें