Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कान फिल्म फेस्टिवल में पारुल गुलाटी का धमाकेदार डेब्यू, बालों से बनी ड्रेस पहन रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cannes Film Festival 2025

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 17 मई 2025 (13:14 IST)
78वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर कई बॉलीवुड हसीनाओं का भी जलवा देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेसेस अपने ग्लैमरस लुक से सभी का ध्यान खींच रही है। इस साल कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपना कान डेब्यू किया है। वहीं अब एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन पारुल गुलाटी ने धमाकेदार कान डेब्यू किया है। 
 
पारुल ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एडिंगटन' के वर्ल्ड प्रीमियर में हिस्सा लिया, जो प्रसिद्ध निर्देशक एरी एस्टर की नई फिल्म है और जिसमें जोकिन फीनिक्स, एमा स्टोन और पेड्रो पास्कल जैसे ग्लोबल सितारे हैं। पारुल ने रेड कार्पेट डेब्यू से धमाल मचा दिया। उन्होंने कान फिल्म फेस्टबिल में अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parul Gulati (@gulati06)

पारुल ने इस खास मौके पर एक बेहद अनोखा आउटफिट पहना, जो पूरी तरह इंसानी बालों से बनाया गया था। इस आउटफिट को खुद पारुल ने आइडिया दिया और मशहूर स्टाइलिस्ट मोहित राय और डिज़ाइनर ऋद्धि बंसल ने इसे डिज़ाइन किया। यह लुक पारुल की अपनी हेयर एक्सटेंशन ब्रांड और उनकी एंटरप्रेन्योरशिप को समर्पित एक खास श्रद्धांजलि थी। 
 
इस आउटफिट को बनाने में 12 कारीगरों की टीम ने एक महीने से ज़्यादा मेहनत की, जिसमें हर एक डिटेल पर बारीकी से काम किया गया। परुल गुलाटी का यह लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह आत्म- अभिव्यक्ति, पहचान और सिनेमा के प्रति उनके प्यार को दर्शाने वाला एक गहरा व्यक्तिगत इशारा था।
 
पारुल गुलाटी ने कहा, कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना मेरा एक सपना रहा है। सिर्फ एक कलाकार के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसी इंसान के रूप में जिसे सिनेमा से बेहद लगाव है। 'एडिंगटन' जैसी फिल्म के प्रीमियर में रेड कार्पेट पर चलना किसी सपने जैसा था। एरी एस्टर का काम हमेशा से मुझे प्रभावित करता रहा है, और जोकिन फीनिक्स, एमा स्टोन और पेड्रो पास्कल जैसे अदाकारों को एक साथ स्क्रीन पर देखना एक यादगार अनुभव रहा।
 
उन्होंने कहा, मैं चाहती थी कि मेरा रेड कारपेट लुक मेरी पहचान, मेरे सफर और मेरी सोच को दर्शाए। यह बालों से बना परिधान सिर्फ फैशन में कुछ अलग करने की कोशिश नहीं थी, यह मेरी जड़ों और हर उस महिला को एक श्रद्धांजलि थी जो अपनी अलग पहचान को अपनाती है। इस पोशाक के ज़रिए मैंने अपनी रचनात्मकता और व्यवसायिक यात्रा को एक साथ पेश किया, और यह पल मैं कभी नहीं भूलूंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेरा फेरी 3 से बाहर हुए बाबूराव, परेश रावल में बीच में छोड़ी फिल्म