बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। 'पठान' के जरिए किंग खान का एक सपना भी साकार होने जा रहा है। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने किया है।
शाहरुख खान ने खुलासा किया कि वह बड़े पर्दे पर एक आउट एंड आउट एक्शन हीरो बनने के अपने 32 साल के सपने को साकार कर रहे हैं। फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स के द्वारा जारी किये गए एक वीडियो में शाहरुख कहते हैं, मैं 32 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो बनने आया था, लेकिन मैं नहीं बन पाया क्योंकि उन्होंने मुझे एक रोमांटिक हीरो बना दिया।
उन्होंने कहा, मैं सिर्फ एक्शन हीरो बनना चाहता था। मेरा मतलब है कि मैं डीडीएलजे से प्यार करता हूं और मैं राहुल, राज और उन सभी अच्छे लड़कों को चाहता हूं, लेकिन मैं हमेशा सोचता था कि मैं एक एक्शन हीरो हूं, इसलिए मेरे लिए यह मेरा सपना साकार होने जैसा है।
फिल्म पठान में अपने किरदार के बारे में शाहरुख ने कहा, पठान एक सीधा-सादा लड़का है, बहुत सारी कठिन चीजें करता है और मुझे लगता है कि वह शरारती है, वह टफ है लेकिन वह इसका दिखावा नहीं करता है। वह भरोसेमंद है। वह ईमानदार हैं और मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से भारत को अपनी मां के रूप में देखता हैं।
पठान में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। दीपिका और शाहरुख़ भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं जिन्होंने ब्लॉकबस्टर ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
दीपिका पादुकोण के बारे में और पठान में उनके प्रभाव के बारे में, शाहरुख कहते हैं, आपको दीपिका के स्तर के किसी व्यक्ति की जरूरत थी जो बेशरम रंग जैसे गाने के सीक्वेंस को कर सकती है, और एक्शन भी कर सकती है जिसमे वह एक लड़के से भिड जाती है और उसकी पिटाई करती है, वह इतनी टफ है कि ये सब आसानी से कर सकती है। ऐसा अनूठा कॉम्बिनेशन केवल दीपिका के साथ ही मिल सकता था। एक एक्शन फिल्म की हीरोइन के हिसाब से यह कई परतों वाला कैरेक्टर है।“
पठान आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं। वाईआरएफ की एड्रेनालाइन पंपिंग फिल्म, पठान, 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya