बॉक्स ऑफिस पर पठान ने ऐतिहासिक शुरुआत की थी और तीसरे दिन भी इस फिल्म की सुनामी जारी है। फिल्म को ऐसी सफलता मिल रही है जो कभी सोची नहीं गई थी। फिल्म ने तीसरे दिन 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चौंकाया है। इसके पहले पहले दिन 55 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तीन दिन में पठान के हिंदी वर्जन ने भारत में 161 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
फिल्म को भारत में हर जगह सफलता मिली है और इस वजह से स्क्रीन काउंट और शो की संख्या बढ़ा दी गई है। उम्मीद है कि यह फिल्म इसी रफ्तार से प्रदर्शन करती रही तो चौथे दिन 200 करोड़ और पांचवें दिन 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'पठान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो 3 दिन में इस मूवी ने 313 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। ओपनिंग वीकेंड में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पठान पहली हिंदी फिल्म है साथ ही वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ तक पहुंचने वाली यह सबसे तेज मूवी है।
पठान के जरिये शाहरुख खान ने चार वर्षों बाद बिग स्क्रीन पर वापसी की है और दर्शकों ने उनका भरपूर स्वागत किया है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं। निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।