Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indian Idol 12 के विजेता पवनदीप राजन को अरुणिता ने गिफ्ट में दी Audi Q7?

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के विजेता पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को फाइनलिस्ट्स ने महंगे गिफ्ट दिए हैं। खबर है कि Arunita Kanjilal ने Audi Q7 दी है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Idol 12 के विजेता पवनदीप राजन को अरुणिता ने गिफ्ट में दी Audi Q7?
, मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (12:02 IST)
पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)  का विजेता बने हफ्ते भर से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन वे चर्चाओं में लगातार बने हुए हैं। पवनदीप पर उनके साथी फाइनलिस्ट्स ने गिफ्ट्स की बौछार कर दी है। पवनदीप को विजेता बनने पर प्राइज़ मनी के रूप में 25 लाख रुपये और एक कार मिली थी। लेकिन सिलसिला यही नहीं थमा है। 
 
बताया जा रहा है कि अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) ने पवनदीप को Audi Q7 गिफ्ट में दी है। इसकी कीमत 70 से 80 लाख रुपये के बीच की है।
 
सायली कांबले ने पवनदीप को 72 हजार रुपये की एक सोने की चेन विजेता बनने के बाद दी। मोहम्मद दानिश ने 14 लाख रुपये का गिटार गिफ्ट में दिया। अंजलि गायकवाड़ ने 4 लाख रुपये का प्लेटिनम ब्रेसलैट  दिया है। आशीष कुलकर्णी ने 35 हजार रुपये के जूते दिए हैं तो शन्मुखप्रिया ने सवा लाख रुपये का सूट पवनदीप को दिया है। 
 
ये सभी कंटेस्टेंट्स का पवनदीप के प्रति प्यार है जो उन्होंने पवनदीप के विजेता बनने पर दिया है। पवनदीप सभी को अपनी फैमिली की तरह मानते हैं और सभी के साथ एक ट्रिप भी प्लान कर रहे हैं। 
 
पवनदीप और अरुणिता की नजदीकियों की खबरें लगातार आती रही हैं। हालांकि वे अपने आपको दोस्त ही बताते रहे हैं, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज कुछ और ही बयां करती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बबीता जी के फैंस के लिए खुशखबर, तारक मेहता शो में दो महीने बाद वापसी