Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, फिल्ममेकर ने सफाई में कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, फिल्ममेकर ने सफाई में कही यह बात
, रविवार, 20 सितम्बर 2020 (11:39 IST)
बॉलीवुड में एक बार ‍फिर मीटू की वापसी होने लगी है। हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती सुनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है।

 
पायल घोष में ट्विटर पर अपना इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'उन्होंने काफी बुरी तरह खुद को मुझ पर फोर्स किया और बेहद बुरी तरह से। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपा हुआ राक्षस दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें।' 

webdunia
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ ये घटना 2014 या 2015 में हुई थी मगर उस समय वो डर के चुप रहीं। उन्होंने बताया कि वो काम के सिलसिले में अनुराग से मिलने गई थीं जहां फिल्ममेकर अकेले कमरे में ले जाकर उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहे थे।

जब पायल ने उन्हें रोकना चाहा और कहा कि वो मेंटली इसके लिए तैयार नहीं है तो अनुराग का कहना था कि उनके साथ काम कर चुकीं सभी एक्ट्रेस महज एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। इसके बावजूद जब एक्ट्रेस ने मना किया तो वो अनुराग ने उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की। बाद में दोस्तों के समझाने पर एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत नहीं की थी।
 
वहीं इस मामले में अनुराग कश्यप ने भी अपना पक्ष रखा है। अनुराग कश्यप ने इस मुद्दे पर कई सारे ट्वीट किए हैं। अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'
 
webdunia
अपने अगले ट्वीट में अनुराग ने लिखा है, 'बाकी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं।'
 
बता दें कि पायल ने हिन्दी, साउथ और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। पायल ने 2017 में आई फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में परेश रावल और ऋषि कपूर लीड रोल में थे। पायल इसके अलावा टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में भी नजर आ चुकी हैं। शो में वह राधिका के किरदार में नजर आई थीं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना : हिमानी शिवपुरी को मिली अस्पताल से छुट्टी, घर पर ही रहेंगी क्वारंटीन