Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 1 March 2025
webdunia

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी का जश्न, रोहतक में रखे गए रिसेप्शन में शामिल हुए 10 हजार मेहमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी का जश्न, रोहतक में रखे गए रिसेप्शन में शामिल हुए 10 हजार मेहमान
, सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (17:08 IST)
एक्ट्रेस रोहतगी ने 9 जुलाई 2022 को आगरा में रेसलर संग्राम सिंह से शादी रचाई थी। दोनों की शादी को दो महीने भले बीत गए हैं लेकिन जश्न का सिलसिला अभी तक चल रहा है। दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई में रिसेप्शन देने के बाद अब संग्राम सिंह ने अपने घर रोहतक में एक नही बल्कि दो-दो रिसेप्शन किए। 

 
संग्राम सिंह ने एक रोहतक शहर में और दूजे अपने गांव में रिसेप्शन आयोजित किया। इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों को आशीर्वाद देने काफी राजनेता और खेल जगत सितारें पहुचें, जिनमें से खास थी, भारतीय कुश्तीबाज और कॉमन वेल्थ में देश को स्वर्ण पदक दिलानेवाली बबिता फोगाट, साक्षी मालिक और सत्यवर्थ कादियान। 
 
webdunia
योगेश्वर दत्त इंडिया के ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर और एशियन गेम्स और कॉमन वेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट भी वहां आए, साथ ही नजर आई इंटर नेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा, रिंकू हुड्डा, अजित नांदल (हॉकी इंटर नेशनल खिलाड़ी), रोहतक के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव, डिप्टी कमिश्नर पानीपत श्यामलाल पुनिया और गजेंद्र चौहान और आईएएमईटी के हेड पंकज शर्मा सहित तमाम वीआईपी एमएलए ने यहां पहुंचकर जोड़े को आशीर्वाद दिया।
 
webdunia
इसके बाद संग्राम सिंह ने अपने गांव में एक बड़े रिसेप्शन का आयोजन किया था जो रोहतक शहर से 15 किलोमीटर अंदर की तरफ था। जहां करीब दस हजार लोगों ने इन दोनों के रिसेप्शन में पहुचकर इन्हें आशीर्वाद दिया। 
 
संग्राम सिंह कहते हैं कि गांव का रिसेप्शन मेरे लिए बेहद खास हैं क्योंकि ये मेरी जगह हैं जहां से मैं निकला हूं और उन सभी की दुआए मेरे लिए भी बहुत जरूरी हैं जो मेरे गांव के हैं, इसीलिए जीवन के इतने बड़े सफर में उनका आशीर्वाद तो अनिवार्य था ही इसीलिए हमने वहां रिसेप्शन रखा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'विक्रम वेधा' के ट्रेलर की पहली एक्सक्लूसिव प्रिव्यू स्क्रीनिंग का अनुभव करने के बाद फैंस हुए क्रेजी