बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम ने बताया है कि हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था। एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है।
हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। आधी रात को एक्टर के घर में घुसे शख्स ने सैफ के साथ उनकी मेड पर भी चाकू से हमला किया था। इस हमले में एक्टर के शरीर पर 6 जगह चोटें आई। वहीं उनकी मेड को मामूली चोट आई है।
इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 311 डकैती, 312 घातक हथियार से डकैती, 331(4), 331(6) और धारा 331(7) ट्रेस्पासिंग के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा 109 (हत्या का प्रयास) धारा में भी मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि एक्टर के गर में चोरी और हमले के पीछे किसी हिस्ट्रीशीटर का हाथ हो सकता है। वह पुराना अपराधी हो सकता है। पुलिस ने हमले के समय का डंप डेटा निकाला है।
वहीं एक संदिग्ध शख्स की तस्वीर भी सामने आई है। यह तस्वीर ब्रांद्रा स्थित सैफ के अपॉर्टमेंट 'सतगुरु शरण' के सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। इस तस्वीर में संदिग्ध बिल्डिंग की सीढ़ियों से भागता दिख रहा है। यह तस्वीर अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
तस्वीर में संदिग्ध शख्स ब्लैक टीशर्ट पहने नजर आ रहा है। उसने पीठ पर बैठ टांग रखा है। बताया जा रहा है कि सैफ पर हमले से पहले कई घंटों तक वह एक्टर के घर के अंदर था। हमलावर फायर एस्केप के जरिए घर में घुसा था और हाथापाई के दौरान सैफ पर चाकू से हमला किया।