Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘पीछे तो देखो’ वाले क्यूट पाकिस्तानी बच्चे ने सोनू सूद को भेजा ये खास मैसेज, VIDEO वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘पीछे तो देखो’ वाले क्यूट पाकिस्तानी बच्चे ने सोनू सूद को भेजा ये खास मैसेज, VIDEO वायरल
, बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (15:10 IST)
कोरोना लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों की मदद करके चर्चा में आए सोनू सूद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हर आए दिन सोनू किसी न किसी जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। इसके लिए देशभर में तो उनकी तारीफ हो ही रही है, अब विदेशों और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सोनू के चर्चे आम हो गए हैं। आपको याद है वह पाकिस्तानी पठान बच्चा, जिसने अपनी क्यूट आवाज में ‘पीछे तो देखो’ बोलकर सबका दिल जीत लिया था। उसका नाम अहमद शाह है और उसने सोनू सूद के लिए एक प्यारा-सा वीडियो मैसेज भेजा है।



वीडियो में अहमद शाह कहते हैं, ‘हाय सोनू सूद सर, कैसे हैं, ठीक हैं? मैं भी ठीक हूं। मैं अहमद शाह हूं। मेरी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आई लव यू, खुश रहें।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
 
बता दें, अहमद शाह के ‘पीछे तो देखो’ वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया था। अहमद के इस एक वीडियो ने उन्हें सोशल मीडिया स्टार बना दिया था। इसके बाद से ही अहमद को कई विज्ञापनों में भी काम मिलना शुरू हो गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना निगेटिव आया तो : डॉक्टर और एक इंदौरी का मस्त चुटकुला