Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मौत का झूठा नाटक करने पर मुश्किल में फंसीं पूनम पांडे, 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज

फैजान अंसारी नाम के शख्स ने कानपुर पुलिस में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें मौत का झूठा नाटक करने पर मुश्किल में फंसीं पूनम पांडे, 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (11:13 IST)
Poonam Pandey : एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने बीते दिनों अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर सनसनी मचा दी थी। 2 फरवरी को एक्ट्रेस की टीम की तरफ से एक पोस्ट शेयर करके बताया गया था कि पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि देने लग गया था।
 
अगले दिन पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मामला दर्ज हो गया है। फैजान अंसारी नाम के शख्स ने कानपुर पुलिस में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शख्स ने आरोप लगाया कि पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे ने पब्लिसिटी पाने के लिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों में गंभीरता घटाने और अपनी मौत की झूठी खबर का ड्रामा खड़ा करने का काम किया है। 
 
webdunia
फैजान ने कहा कि पूनम पांडे ने अपनी इस हरकतों से ना सिर्फ करोड़ों भारतीय का विश्वास तोड़ा है बल्कि बॉलीवुड के बेहिसाब लोगों की छवि को भी खराब करने का काम किया है। पूनम पांडे कानपुर की रहने वाली हैं इसलिए वो खुद सिविल लाइन्स कानपुर कोर्ट पहुंचकर एक्ट्रेस और उनके पति के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दर्ज करा रहे हैं।
 
बता दें कि पूनम पांडे की मौत की खबर मीडिया में आने के बाद सैम बॉम्बे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी जाहिर की थी। जब उन्हें पता चला था कि पूनम अभी भी जीवित हैं, तो उन्हें बहुत खुशी हुई थी। इसके अलावा, उन्होंने कहा था कि यह उनके लिए काफी था। 
 
गौरतबल है कि 3 फरवरी 2024 को पूनम ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था और खुलासा किया था कि वह अपनी मौत का नाटक कर रही थीं। उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी मौत को फर्जी बनाने के पीछे मुख्य कारण सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मधुबाला ने दिलकश अदाओं से दर्शकों को किया था मंत्रमुग्ध