Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेबेल स्टार प्रभास ने दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करने पर जाहिर की खुशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेबेल स्टार प्रभास ने दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करने पर जाहिर की खुशी

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 24 मई 2024 (10:30 IST)
Movie Kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2989 एडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन नजर आने वाले हैं। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित है और कल्कि की कहानी बताती है। 
 
प्रभास ने हाल ही में हैदराबाद में एक बड़े इवेंट के दौरान ऑनलाइन हलचल मचा दी, जहां उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2989 एडी' से अपनी फ्यूचरिस्टिक कार, बुज्जी से पर्दा उठाया। फिल्म की कहानी के मुताबिक, कल्कि वह है जो प्रलय के बाद की दुनिया में मानवता को बचाने के मिशन पर निकलता है।
 
इस इवेंट के दौरान, प्रभास ने 15,000 उत्साहित फैंस की विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे इंडस्ट्री के बड़े नामों के साथ काम करने का मौका देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। हालांकि, दीपिका के बारे में उनकी बातों ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया। 
 
प्रभास ने कहा, मैं अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े लेजेंड्स के साथ काम करने के लिए बहुत-बहुत भाग्यशाली हूं। पूरी टीम को धन्यवाद। और, दीपिका, मोस्ट गॉर्जियस ब्यूटीफुल, सुपरस्टार, इंटरनेशनल फिल्में, इंटरनेशनल एड्स। हम भाग्यशाली हैं कि आप इस फ़िल्म में हैं। थैंक यू सो मच दीपिका।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिता राज: धर्मेन्द्र, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न जैसे स्टार्स के साथ किया काम ले‍‍किन नहीं दे पाई एक भी यादगार फिल्म