Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'वॉर 2' में प्रभास के साथ होगी रितिक रोशन की टक्कर!

हमें फॉलो करें 'वॉर 2' में प्रभास के साथ होगी रितिक रोशन की टक्कर!
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (12:48 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों कई बिग बजट फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। वहीं अब खबर आ रही है कि प्रभास ने एक पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद से हाथ मिलाया है। यह फिल्म 'वॉर' का सीक्वल हो सकती है।

 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर के साथ प्रभास भी नजर आएंगे। अगर ये बात सच साबित होती है तो प्रभास और रितिक के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ ने कुछ समय पहले प्रभास से मुलाकात की थी। वह लगातार उनसे संपर्क में हैं। 
 
webdunia
यह एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर होगी, जो प्रभास के करियर की बड़ी फिल्म हो सकती है। शाहरुख खान की 'पठान' पर काम शुरू करने से पहले सिद्धार्थ ने प्रभास के साथ हैदराबाद में फिल्म को लेकर कई बार मुलाकात की थी। प्रभास ने भी फिल्म की स्क्रिप्ट में दिलचस्पी दिखाई। हालांकि, अभी उन्होंने इसे लेकर आखिरी फैसला नहीं लिया है।
 
खबरों के अनुसार प्रभास फिल्म में विलेन की भूमिका में होंगे, वहीं रितिक हीरो का किरदार निभाएंगे। फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा यशराज बैनर पर है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 'वॉर' का सीक्वल हो सकती है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली थी और प्रोडक्शन की बागडोर यशराज फिल्म्स के हाथ में थी।
 
webdunia
2019 में आई फिल्म 'वॉर' 300 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसमें रितिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। 'वॉर' के सीक्वल पर टाइगर ने कहा था, मैं खुश हूं कि फिल्ममेकर्स सीक्वल में मेरे किरदार को वापस ला रहे हैं।
 
प्रभास इन दिनों निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म 'सालार' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह फिल्म 'राधे श्याम' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'आदिपुरुष' का हिस्सा भी हैं। प्रभास नाग अश्विन की एक साइंस फिक्शन फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्लाइट पकड़ने से पहले जाह्नवी कपूर ने कार में चेंज किए कपड़े, तस्वीर शेयर कर बोलीं- ये रिलेक्स्ड डे था