Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीमद् रामायण में माता सीता की भूमिका निभाकर रोमांचित हैं प्राची बंसल

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का किरदार सुजय रेऊ जबकि माता सीता का किरदार प्राची बंसल ने निभाया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीमद् रामायण में माता सीता की भूमिका निभाकर रोमांचित हैं प्राची बंसल

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 29 जनवरी 2024 (15:12 IST)
Shrimad Ramayan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के दिव्य महाकाव्य 'श्रीमद रामायण' में भगवान राम की कालजयी यात्रा को दर्शाया गया है। श्रीमद रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का किरदार सुजय रेऊ जबकि माता सीता का किरदार प्राची बंसल ने निभाया है। शो में माता सीता की भूमिका निभाकर प्राची बंसल रोमांचित हैं।
 
प्राची बंसल ने कहा, माता सीता की भूमिका के लिए कई ऑडिशन और मॉक शूट के बाद, जैसे ही मुझे पता चला कि मुझे यह भूमिका मिल गई है, मेरी आंखों में आंसू आ गए। यह सब काफी स्वप्निल लग रहा था। बाल, मेकअप और पोशाक के लिए लुक को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में, हमने कई लुक टेस्ट किए, हर लुक पर 10-12 घंटे खर्च किए। 
एक्ट्रेस ने कहा, लगभग 8-10 टेस्ट्स के बाद, हम अंततः वर्तमान स्वरूप पर सहमत हो गए। यह एक रोमांचक यात्रा रही है, लेकिन सकारात्मक स्वागत और सीता के रूप में मेरी स्वीकृति ने इसे सार्थक बना दिया है, और मैं दर्शकों के समर्थन और सराहना के लिए आभारी हूं।
 
प्राची बंसल ने कहा, जब मैं सेट पर होती हूं तो सीता का किरदार निभाना स्वाभाविक लगता है। सुजय के साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा है। वह बड़े नरम दिल, मिलनसार और सहयोगी है। हमारे बीच परफॉर्मेंस को लेकर गहरी समझ है। हम एक-दूसरे की स्पेस का सम्मान करते हैं, जो हमें बिना ज्यादा परेशानी के अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह से डूबने में सक्षम बनाता है। यह आपसी परिपक्वता स्क्रीन पर हमारे सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरबाज की दूसरी शादी पर भाई सलमान खान ने दिया रिएक्शन, बोले- किसी की नहीं सुनता...