Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम नवमी के मौके पर प्रशांत वर्मा की जय हनुमान का पोस्टर हुआ रिलीज

पोस्टर में भगवान हनुमान और भगवान राम का हाथ दिखाई दे रहा है

Advertiesment
हमें फॉलो करें राम नवमी के मौके पर प्रशांत वर्मा की जय हनुमान का पोस्टर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (16:16 IST)
Movie Jai Hanuman: निर्देशक प्रशांत वर्मा की पिछली रिलीज फिल्म 'हनुमान' ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। तेजा सज्जा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। वहीं अब प्रशांत वर्मा इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'जय हनुमान' हैं। 
 
राम नवमी के पवित्र मौके पर ब्लॉकबस्टर हनुमान के सीक्वल का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह सीक्वल 'जय हनुमान' के नाम से आएगा। फिल्म निर्देशक प्रशांत वर्मा ने फिल्म के बारे में एक फोटो जारी करके फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
प्रशांत वर्मा ने फिल्म की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह फिल्म का पहला पोस्टर है। जिसमें भगवान हनुमान और भगवान राम का हाथ दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि दोनों एक-दूजे से कोई वादा कर रहे हों। 
 
यह पोस्टर काफी धार्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भरा दिखाई दे रहा है। फैंस इस पोस्टर को देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं। फिल्म के पोस्टर काफी धार्मिक दिखाई दे रहा है। पोस्टर पर लिखा 'वजनं धर्मस्य रक्षणं' है। इसका अर्थ है, 'त्रेतायुग में एक पवित्र वादा किया गया था जिसकी कलयुग में रक्षा की जाएगी।'
 
प्रशांत ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, सभी को राम नवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस पवित्र अवसर पर और भगवान राम के दिव्य आशीर्वाद के साथ, यह दुनिया भर के सभी दर्शकों से मेरा वादा है कि मैं आपको ऐसा अनुभव दूंगा। पहले कभी नहीं और जीवन भर जश्न मनाने वाली यह फिल्म हम सभी के लिए खास होने वाली है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एली अवराम का ट्रेडिशनल लुक, ग्रीन लहंगे में जीता फैंस का दिल