Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉमेडी ड्रामा 'कुमारी श्रीमती' का इस दिन होगा प्राइम वीडियो पर ग्लोबल प्रीमियर

हमें फॉलो करें कॉमेडी ड्रामा 'कुमारी श्रीमती' का इस दिन होगा प्राइम वीडियो पर ग्लोबल प्रीमियर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (11:33 IST)
Kumari Srimathi Release Date: प्राइम वीडियो ने कॉमेडी ड्रामा 'कुमारी श्रीमती' के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 28 सितंबर को रिलीज होगी। सात-एपिसोड की इस सीरीज़ में नित्या मेनन श्रीमती की भूमिका निभा रही हैं, जबकि उनके साथ निरुपम, गौतमी, थिरुवीर, तल्लुरी रामेश्वरी, नरेश, और मुरली मोहन ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
 
पूर्वी गोदावरी के एक गांव पर आधारित यह सीरीज, 30 साल की एक महिला (जिसका किरदार नित्या मेनन ने निभाया है) की ज़िंदगी में आने वाली कठिनाइयों को बड़े ही मज़ेदार तरीके से पेश करती है, जो सदियों पुराने विचारों से भरे एक छोटे-से शहर में घिसे-पिटे रिवाजों को चुनौती देती है।
 
वैजयंती एंटरटेनमेंट्स के वेब डिवीजन, अर्ली मॉनसून टेल्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज़ का निर्देशन गोमतेश उपाध्याय ने किया है। इस सीरीज का तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा। 
 
प्राइम वीडियो, इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के डायरेक्टर, मनीष मेंघानी ने कहा, कुमारी श्रीमती की कहानी भी दिल छू लेने वाली है, और यह लोगों की ज़िंदगी से जुड़े मुद्दे पर आधारित है— जिसमें पक्के इरादों वाली एक महिला के सफ़र को दिखाया गया है जो अपनी राह ख़ुद ही बनाती है। बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों के समूह के साथ, यह सीरीज़ पूरे परिवार के साथ मनोरंजन करने का एक शानदार विकल्प है।
 
प्रोड्यूसर स्वप्ना दत्त कहती हैं, श्रीमती की ज़िंदगी का सफ़र, सही मायने में सच्ची लगन, हालातों को संभालने की क्षमता और परिवार के कभी न टूटने वाले बंधन को दर्शाता है। कुमारी श्रीमती की कहानी बिल्कुल नई और लीक से हटकर है, जिसमें परिवार की पेचीदगियों, समाज के उसूलों को तोड़ने और अपने अरमानों को पूरा करने की कोशिश के जज़्बातों को बड़े ही मनोरंजक तरीके से दिखाया गया है। यह सीरीज़ पूरी तरह से परिवार के मजबूत बंधन और संस्कारों पर आधारित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्‍ढा की शादी की रस्में हुईं शुरू, 24 सितंबर को सात फेरे लेगा कपल