Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गईं थी प्रियंका चोपड़ा, अब मां मधु चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Grammy Award
, शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (12:12 IST)
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बीते दिनों अपने ग्रैमी लुक की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं। प्रियंका चोपड़ा जब अपने पति निक जोनस के साथ ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं तो अपनी डीप नेक ड्रेस के चलते उन्हें तारीफें तो मिलीं लेकिन साथ ही साथ उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया।

अब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी एक खूबसूरत शरीर की मालकिन है। ट्रोलर्स का क्‍या है कहीं से आ जाते हैं। कुछ भी लिखते हैं। 
 
webdunia
उन्‍होंने कहा, मुझे खुशी है प्रियंका ने ऐसा किया। इससे वह और मजबूत हुई हैं। वह अपनी शर्तों पर जीती हैं। किसी को दुख नहीं पहुंचातीं। प्रियंका बेहद खूबसूरत है और वह उनकी बॉडी है। प्रियंका ने मुझे ड्रेस का सैंपल दिखाया था। 
 
मधु चोपड़ा ने कहा, मुझे लगा था कि इस ड्रेस को पहनना थोड़ा रिस्‍की होगा। लेकिन आप देखिए, अवॉर्ड फंक्‍शन में वह बेस्‍ट रहीं। जहां तक बात ट्रोलर्स की है वो कहीं से भी आ जाते हैं, कंप्यूटर के पीछे छुपकर कुछ भी लिखते हैं। उनकी लाइफ में कोई खुशी नहीं है। इसलिए वो ऐसा काम करते हैं ताकि उन्‍हें अटेंशन मिले। मैं और प्रियंका दोनों ही उन्‍हें अटेंशन नहीं देते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा!