Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब बड़े पर्दे पर दिखेगा रामायण का जादू, 500 करोड़ होगा फिल्म का बजट

हमें फॉलो करें अब बड़े पर्दे पर दिखेगा रामायण का जादू, 500 करोड़ होगा फिल्म का बजट
पौराणिक कथा 'रामायण' का जादू एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेगा। इस बार रामायण बड़े पर्दे पर आने वाली है। रामायण फिल्म तीन भागों में तैयार होगी, जिसका निर्देशन फिल्म दंगल के निर्देशक नीतेश तिवारी और मॉम के निर्देशक रवि उद्यावर करेंगे। प्रोड्यूसर अल्लु अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा ने इस फिल्म की घोषणा कर दी है।


इस फिल्म को 3डी में शूट किया जाएगा और हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। यह फ़िल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती और पंजाबी फिल्मों के अभिनेताओं के साथ बनाई जाएगी क्योंकि 'रामायण' के साथ निर्माता अखिल भारतीय और ग्लोबल दर्शकों को लक्षित कर रहे हैं।

रामायण जैसे महाकाव्य को बड़े पर्दे पर उतारना आसान नहीं है। खबर है कि फिल्म का बजट 500 करोड़ तक रखा गया है। जाहिर है फिल्म में वीएफएक्स का तगड़ा प्रयोग होने वाला है। फिल्म का पहला भाग 2021 में रिलीज किया जाएगा।

यह स्वीकार करते हुए कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि रामायण भारतीय पौराणिक कथाओं में एक श्रद्धेय प्राचीन पाठ ही नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और आज अधिक रिलेवेंट है, नितेश तिवारी ने सूचित किया कि वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो भी कहा और दिखाया गया है उस पर प्रामाणिकता का मोहर हो। 
 
फिल्म करने के अपने कारणों के बारे में बताते हुए नितेश तिवारी का कहना है कि उनका प्राथमिक फोकस कहानी है और अगर यह एक फिल्म निर्माता के रूप में उन्हें चुनौती देती है, और ऐसे सहयोगी का साथ मिल जाता है जो उन्ही की तरह दृष्टि और जुनून साझा करते हैं, तो वह खुशी-खुशी टीम में शामिल हो जाते हैं। इस फ़िल्म में सभी तीन मानदंडों को पूरा किया गया है। मधु और रवि सालों से दोस्त हैं, अल्लू सर और नमित लीजेंड हैं और श्रीधर की एक रचनाकार के रूप में शानदार पकड़ है। अब हम बस दुनिया पर कब्ज़ा करना चाहते है।

रवि उदयावर फिल्म का निर्देशन करने के लिए बहुत उत्साहित है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी दादी और मां से ये कहानियाँ सुनीं और फिर यह अपने बच्चों को सुनाई है। राम, सीता और रावण की कहानी हर कोई जानता है, लेकिन इस पिल्म में कहानी बताने का यह तरीका, हमारी त्रयी को यादगार बना देगा और मैं इसे मूल रूप से सही रखते हुए इसे मजेदार और आकर्षक बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलीज हुआ साहो का पहला गाना 'साइको सैयां', दिखी प्रभास और श्रद्धा कपूर की सिजलिंग केमिस्ट्री