Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल का हुआ एक्सीडेंट, कनाडा में पलटी कार

सिप्पी अपने एक दोस्त के साथ आफ-रोडिंग करने निकले थे

हमें फॉलो करें पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल का हुआ एक्सीडेंट, कनाडा में पलटी कार

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (11:23 IST)
Sippy Gill Accident: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर सिप्पी गिल का कनाडा में एक्सीडेंट हो गया है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में उनकी गाड़ी 'रुबिकॉन' पलट गई। सिप्पी अपने एक दोस्त के साथ आफ-रोडिंग करने निकले थे। सिप्पी ने सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो शेयर किया है।
 
इस हादसे में सिप्पी को मामूली चोट आई है। वीडियो में सिप्पी पलटी हुई गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। सिप्पी ने कहा, हम सभी नेचर का मचा लूटने के लिए अपने दोस्तों के साथ ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा गए थे। इसी बीच मेरे दोस्तों ने रूम में रुकने का फैसला किया। 
सिप्पी ने कहा, मैं अकेले ही ऑफ रोडिंग करने निकल पड़ा। जब रूबिकॉन कार से जा रहा थश तो गाड़ी पलट गई। मुझे मामूली चोटें आई हैं। पर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहां से गुजर रहे एक अंग्रेज ने मेरी मदद की और गाड़ी निकालने में मदद की। इस दुर्घटना के बाद अंग्रेज ने कहा कि इस रोड़ पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शैतान का टीजर रिलीज, माधवन का खतरनाक रूप देख डरे अजय देवगन