Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुष्पा 2: द रूल का टिकट बुक करने के लिए हो जाइए तैयार, इस तारीख से शुरू हो रही है एडवांस बुकिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुष्पा 2: द रूल का टिकट बुक करने के लिए हो जाइए तैयार, इस तारीख से शुरू हो रही है एडवांस बुकिंग

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (19:01 IST)
पुष्पा 2: द रूल इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। पटना में एक ग्रैंड इवेंट के दौरन इसका धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया। दर्शक बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, और इसी बीच एक खास खबर यह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो रही है।
 
जैसे-जैसे पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म को लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी, जो फैंस के लिए एक खास पल होने वाला है। दर्शकों के बीच पुष्पा: द रूल के प्रति जबरदस्त उत्सुकता को देखते हुए, एडवांस बुकिंग काउंटरों का खुलना इसकी ऐतिहासिक रिकॉर्ड सेटिंग शुरुआत का संकेत माना जाने वाला है।

पुष्पा 2: द रूल को दुनिया भर में 5 दिसंबर 2024 को मानक, 3डी, आईमैक्स, 4डीएक्स, डी-बॉक्स और आईसीई प्रारूपों में रिलीज़ किया जाना है।
 
5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पुष्पा 2: द रूल का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुष्पा 2 के 'किसिक' गाने से श्रीलीला बनीं नई साउथ सेंसेशन, बढ़ रही है फैन फॉलोइंग