Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा : द राइज' 5वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी में बिखेरेगी अपना जलवा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा : द राइज' 5वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी में बिखेरेगी अपना जलवा

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 28 नवंबर 2022 (16:12 IST)
5वां इंडियन फिल्म फेस्टिवल 1 से 6 दिसंबर तक 24 रूसी शहरों में आयोजित होने वाला है। इस फेस्टिवल का आयोजन फिल्म कंपनी (इंडियन फिल्म्स) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र (एसआईटीए) के साथ मिलकर, रशियन फेडरेशन के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर और रूस में भारत का दूतावास के सहयोग से किया जाएगा। 
 
मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग, सोची और कई शहरों में राष्ट्रीय सिनेमा नेटवर्क (सिनेमा पार्क) में स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। इस इवेंट में करण जौहर के ड्रामा सहित भारतीय सिनेमा की 6 हिट फिल्में शामिल हैं। (माई नेम इज खान) और रूस में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली म्यूजिकल मेलोड्रामा फिल्म में से एक डिस्को डांसर। फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म सुकुमार बांद्रेदी द्वारा लिखित और निर्देशित एक्शन एडवेंचर 'पुष्पा : द राइज' होगी।
 
webdunia
इंडियन फिल्म्स फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी 1 दिसंबर को मॉस्को के ओशिनिया शॉपिंग सेंटर में होगी। फिल्म पुष्पा : द राइज व्यक्तिगत रूप से फिल्म के लेखकों और मुख्य भूमिकाओं के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी जिसमें मेगा-स्टार और कई पेशेवर पुरस्कारों के विजेता अभिनेता अल्लू अर्जुन, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, निर्देशक और स्क्रीनराइटर लेखक सुकुमार बनरेड्डी और निर्माता रवि शंकर शामिल होंगे। 
 
webdunia
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक कल्चरल और एंटरटेनमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी, टोड्स बैले के संस्थापक और निदेशक, अल्ला दुहोवा ने फिल्म "पुष्पा: द राइज" के साउंडट्रैक के लिए एक आकर्षक कोरियोग्राफी का एक्ट किया है। दर्शक दीप जलाने की पारंपरिक रस्म को देखेंगे।
 
3 दिसंबर को, 'पुष्पा: द राइज' के पूरी कास्ट और क्रू के सदस्य सेंट पीटर्सबर्ग में शॉपिंग सेंटर 'गैलेरिया' में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में दूसरी पापुलर इंडियन फिल्में जो शामिल है उनमें, पुष्पा: द राइज (2021) के अवाला माई नेम इज खान, डिस्को डांसर, आरआरआर, दंगल और वॉर का नाम है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'झलक दिखला जा 10' के विनर बने गुंजन सिन्हा-तेजस वर्मा, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी