Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म टेस्ट का नया टीजर आया सामने, आर माधवन के किरदार से उठा पर्दा

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म टेस्ट का नया टीजर आया सामने, आर माधवन के किरदार से उठा पर्दा

WD Entertainment Desk

, रविवार, 16 मार्च 2025 (12:25 IST)
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टेस्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में नयनतारा और सिद्धार्थ भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसमें अभिनेत्री नयनतारा के किरदार का खुलासा हुआ था। 
 
अब इस फिल्म का एक और टीजर सामने आया है, इसमें आर माधवन के किरदार की झलक मिली है। फिल्म ‘टेस्ट’ में आर माधवन ने सरवनन नाम के व्यक्ति का किरदार किया है। वह काफी महत्वकांक्षी भी है। सरवनन के सामने कई तरह के संघर्ष हैं, चुनौतियां हैं, जिनका सामना उसे करना है।
 
आर माधवन ने कहा, सरवनन एक ऐसा इंसान है, जो बहुत प्रतिभाशाली है। यह गुण उसकी ताकत भी है और यही उसके लिए मुश्किल भी खड़ी करता है। फिल्म में उसे अपने व्यवहार के कारण, महत्वकांक्षी होने के कारण एक बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है। इस कहानी से, किरदार से कई दर्शक खुद को जोड़ सकते हैं। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब नेटफ्लिक्स पर दर्शक फिल्म ‘टेस्ट’ को देखें।
 
फिल्म 'टेस्ट' 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में दर्शक देख पाएंगे। फिल्म टेस्ट का निर्देशन एस शशिकांत ने किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एआर रहमान की तबीयत अचनाक बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती