बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय 59 वर्ष के हो गए हैं। 9 फरवरी 1966 को जन्मे राहुल रॉय ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1990 में प्रदर्शित महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' से की। इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
रोमांटिक प्रेम कथा पर बनी इस फिल्म के सभी गीत उन दिनों चार्टबस्टर हुए थे, जिन्होंने फिल्म को सुपरहिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस फिल्म ने राहुल रॉय को रातों-रात स्टार बना दिया। वर्ष 1992 में राहुल रॉय को एक बार फिर से महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म जूनून में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में राहुल राय ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
इसी वर्ष राहुल रॉय की सपने साजन के, जनम, गजब तमाशा, दिलवाले कभी ना हारे जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म कामयाब नहीं हुई। वर्ष 1993 में राहुल रॉय को एक बार फिर से महेश भट्ट की फिल्म फिर तेरी कहानी याद आयी में काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म टेलीविजन के लिए बनाई गई थी। फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
इसी वर्ष राहुल रॉय ने महेश भट्ट की एक और फिल्म गुमराह में खलनायक का किरदार निभाया जो पसंद किया गया। राहुल रॉय का करियर जब फिल्मों में नहीं चल पाया और लंबा ब्रेक हो गया था तो उन्होंने वर्ष 2016 में सलमान खान के शो बिग बॉस में हिस्सा लिया और विजता भी बने, फिर भी उनके करियर में इसका कोई फायदा नहीं हो सका। राहुल रॉय ने हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है। उन्होंने अपने करियर में लगभग 30 फिल्मों में काम किया है।