बिग बॉस 14 के रनरअप राहुल वैद्य लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब राहुल को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हो जाएंगे। बिग बॉस के बाद अब बहुत जल्द राहुल 'खतरों के खिलाड़ी' के अगले सीजन में नजर आने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक, राहुल वैद्य को स्टार प्लस के 'नच बलिए' से भी ऑफर आया था लेकिन सिंगर ने इसे ठुकरा कर रोहित शेट्टी के एडवेंचर्स रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में जाने का फैसला लिया है।
खबरों की मानें तो इससे पहले भी राहुल को 'खतरों के खिलाड़ी से ऑफर आए थे लेकिन अपनी हेल्थ इसूज को लेकर उन्हें उस वक्त मना कर दिया था। वहीं अब वह इस रियालिटी शो का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स की तरफ से बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद तुरंत राहुल वैद्य को संपर्क किया गया था। लेकिन राहुल के पीठ में चोट लगने की वजह से दोनों पक्ष ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि राहुल बिना किसी दिक्कत स्टंट्स परफॉर्म कर पाए और अब राहुल पूरी तरह से से फिट हैं और इसलिए उन्हें ये शो करने के लिए हां कही है।
राहुल वैद्य इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी रचा ली है और उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। जिसके बाद दोनों के शादी का वीडियो सामने आया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं इन तस्वीरों के वायरल होते ही ये कयास लगाया जाने लगा कि कि दोनों ने चोरी-चुपके शादी रचा ली है। लेकिन ये तस्वीरें और वीडियोज उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान की है। दोनों जल्द एक गाने में नजर आने वाले हैं जहां दोनों दूल्हा-दुल्हन बने दिखाई देंगे।