Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी की सालगिरह पर सनी लियोनी को पति डेनियल ने दिया खास तोहफा, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी की सालगिरह पर सनी लियोनी को पति डेनियल ने दिया खास तोहफा, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही यह बात
, शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (12:34 IST)
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। सनी अक्सर अपनी फैमिली और बच्चों की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सनी और उनके पति डेनियल वेबर की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। 
 
वेडिंग एनिवर्सरी के इस खास मौके पर सनी को उनके पति की तरफ से एक खूबसूरत और एक्सपेनसिव सरप्राइज गिफ्ट मिला। इस खास तोहफे की झलक सनी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
 
डेनियल वेबर ने वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी सनी लियोनी को खूबसूरत डायमंड का हार गिफ्ट किया है। इस डायमंट नेकलेस को पहनकर एक वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए पति डेनियन के लिए एक धन्यवाद नोट लिखा है। 
 
सनी लियोनी ने लिखा, 'हमारी सालगिरह पर मुझे हीरों का तोहफा देने के लिए डेनियल वेबर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। सच में ये एक सपना!! शादी के 10 साल और हमारी जिंदगी के 13 साल एक साथ बिताना! कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक साथ जिंदगी बिताने का वो वादा और बातचीत हमें साथ में जीवन में यहां तक ले आएगी, जहां हम आज हैं! लव यू।'
 
सनी लियोनी में गिफ्ट वीडियो से पहले डेनियल वेबर के साथ अपनी 10वीं शादी की सालगिरह पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं जिस आदमी से प्यार करती हूं, उसे 10वीं सालगिरह मुबारक हो! मैं प्रार्थना करती हूं कि हम इस जीवन को हमारे मरने के दिनों तक साथ निभाएं। आप मेरी ताकत और मेरे हीरो हैं! लव यू बेबी।'
 
सनी लियोनी और डेनियल वेबर पिछले 13 सालों से एक साथ हैं। सनी और ​डेनियल के तीन बच्चे हैं। एक बेटी और दो बेटे हैं। बेटी को सनी ने गोद लिया था जिसका नाम निशा कौर वेबर है। इसके बाद सनी और डेनियल सरोगेसी से जुड़वां बेटों नूह और अशहर के पेरेंट्स बने।  
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी फिलहाल रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला में बिजी हैं। इसके अलावा उनके पास विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित वेब शो अनामिका भी पाइनपाइन में है। वह साउथ की कुछ फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया और रणवीर को लेकर करण जौहर बनाएंगे फिल्म