अजय देवगन की फिल्म 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने चौथे दिन 6.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दिखाया कि दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं और दूसरे सप्ताह में भी फिल्म अच्छा कर सकती है।
फिल्म ने पहले दिन 10.04 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 13.86 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 17.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चार दिनों में यह फिल्म अब तक भारत से 47.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी हैं।
जिस तरह से फिल्म ने अब तक प्रदर्शन किया है उसे देख कहा जा सकता है कि पहले सप्ताह तक यह फिल्म 65 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी।
विदेश में अक्सर इस तरह की फिल्में पसंद नहीं की जाती हैं, इसके बावजूद रेड ने तीन दिनों में 11.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चौंकाया है।
फिल्म को समीक्षकों की तारीफ मिली है और आम दर्शकों को भी यह पसंद आ रही है।