Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आर्थिक तंगी से जूझ रहे शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर, पत्नी वंदना बोलीं- पूरी बचत खत्म हो गई

हमें फॉलो करें आर्थिक तंगी से जूझ रहे शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर, पत्नी वंदना बोलीं- पूरी बचत खत्म हो गई
, सोमवार, 24 मई 2021 (11:04 IST)
कोरोनावायरस की दूसरी लहर में लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस संक्रमण से लोग अपनो को खो रहे हैं और बहुत से लोग आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं। महामारी के चलते टीवी और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है जिसके कारण मनोरंजन जगत के सितारों का भी जबरदस्त नुकसान हो रहा है।

 
एक्टर राजेश खट्टर और उनकी पत्नी वंदना सजनानी की भी 2 साल की जमापूंजी पूरी खत्म हो गई है। वंदना सजनानी ने राजेश खट्टर से शादी की है जो ईशान खट्टर के पिता और शाहिद कपूर के सौतेले पिता हैं।
 
एक इंटरव्यू में वंदना सजनानी ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 2 सालों में अपने जीवनभर की सेविंग्स खर्च कर दी हैं। इन सेविंग्स में से सबसे ज्यादा खर्च परिवार की दवाओं और इलाज पर हुआ है। अगस्त 2019 में राजेश और वंदना के बेटे वनराज का जन्म हुआ था जिसके बाद वंदना पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही थीं। 
 
उन्होंने कहा, पिछली बार मैं हॉस्पिटल में थी और मुझे नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है। पिछले साल मई में लॉकडाउन के दौरान पोस्टपार्टम डिप्रेशन था। तब से अब तक मैं हॉस्पिटल में ही रही हूं।
 
अन्य बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स की तरह राजेश खट्टर और वंदना सजनानी भी काम की कमी से जूझ रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए वंदना ने कहा, हमारी बहुत सारी सेविंग पिछले पूरे साल हॉस्पिटल के खर्च में चली गई है। काम बिल्कुल नहीं हुआ है और जितनी सेविंग्स थी इन 2 साल के लॉकडाउन में चली गई।
 
वंदना सजनानी ने बताया कि कुछ महीने पहले उनके बेटे को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था और तब से उन्होंने केवल एक विज्ञापन में काम किया है। इस साल राजेश खट्टर और उनके पिता कोविड पॉजिटिव हो गए थे। राजेश खट्टर बाद में ठीक हो गए मगर कोरोनावायरस के कारण उनके पिता की मौत हो गई। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैकलीन फर्नांडिस की मदद से खुश हुई मुंबई पुलिस, ट्वीट कर कही यह बात