Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रजनीकांत पहुंचे लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ देखेंगे फिल्म 'जेलर'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajinikanth Uttar Pradesh tour

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 19 अगस्त 2023 (11:29 IST)
Rajinikanth and CM Yogi will watch film together: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। 'जेलर' की सफलता के बीच रजनीकांत शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे हैं। वह शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।
 
वहीं जब रजनीकांत से मीडिया ने सवाल किया कि आप सीएम योगी से मिलने वाले है तो उन्‍होंने जवाब दिया 'जी, पिक्चर देख रहा हूं उनके साथ।' वहीं, सीएम योगी की तरफ से फिल्‍म देखने को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। 
 
माना जा रहा है कि शनिवार को रजनीकांत योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात करेंगे। साथ ही दोनों साथ फिल्‍म भी देख सकते हैं। रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। वो 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे। इस दौरान रजनीकांत अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में जा सकते हैं।
 
बता दें कि 10 अगस्त को रिलीज हुई 'जेलर' ने दुनियाभर में 426 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। रजनीकांत ने नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म 'जेलर' से दमदार वापसी की है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट, जिंदगी में एक बार तो बनता है जाना