Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'गन्स एंड गुलाब्स' से राजकुमार राव का लुक हुआ आउट, 90 के दशक की दिला रहा है याद

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'गन्स एंड गुलाब्स' से राजकुमार राव का लुक हुआ आउट, 90 के दशक की दिला रहा है याद

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (15:21 IST)
guns and gulaabs: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि 'गन्स एंड गुलाब्स' से हाल ही में उनका लुक इंटरनेट पर रिलीज़ किया गया है, जिसे देखकर दर्शकों के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है। प्रतिभाशाली अभिनेता का लुक असाधारण से कम नहीं है एक रेट्रो फील के साथ जो हमें 90 के दशक के प्रतिष्ठित युग में वापस ले जाता है।
 
राजकुमार राव के किरदार की झलक देखकर वेब शो की रिलीज के लिए फैंस के बीच अधीरता बढ़ गई हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राजकुमार राव समीक्षकों द्वारा प्रशंसित प्रदर्शनों के साथ अपने लिए एक खास जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। 
 
'शाहिद' में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से लेकर 'स्त्री' में लोटपोट कर देने वाले ठहाके तक राज ने सहजता से विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभाई हैं, जिससे उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी रत्नों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।
 
उनके सिल्वर स्क्रीन परफॉरमेंस के अलावा उन प्रशंसाओं के बारे में भी बात करें, जिन्होंने राज को ढेरों सराहनाएं दिलाईं। राजकुमार राव ने कई सारे पुरस्कार अर्जित किए हैं। जिनमें बेस्ट एक्टर (जूरी), ग्राज़िया परफॉर्मर ऑफ द ईयर, टाइम्स 40 अंडर 40 और जीक्यू मोस्ट इन्फ्लुएंटीएल यंग इंडियन जैसे कुछ प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किए जिन्हें वह गर्व से धारण करते हैं। 
 
एक आकर्षक ट्रॉफी कैबिनेट के साथ, वह महत्वाकांक्षी अभिनेताओं के लिए एक प्रेरणा और उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन की सराहना करने वाले प्रशंसकों के लिए गर्व का स्रोत हैं। पावर पैक्ड परफ़ॉर्मर राजकुमार राव गन्स एंड गुलाब्स के अलावा एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं, जिनकी तैयारियों में वह फिलहाल व्यस्त हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबा आजाद संग अर्जेंटीना में वेकेशन एंजॉय कर रहे रितिक रोशन, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें