Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' होगी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में प्रदर्शित

हमें फॉलो करें अब सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' होगी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में प्रदर्शित

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (13:20 IST)
kennedy the closing film of IFFM: सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' लगातार सुर्खियों में है। हाल ही में इस फिल्म का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। सनी ने इस फिल्म में अपने करैक्टर चार्ली से कान फिल्म फेस्टिवल में सभी को अपने डेप्थ और लेयर्स से खूब एंटरटेन किया। फिल्म 'कैनेडी' को प्रतिष्ठित जूरी द्वारा कान फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था।
 
इसके बाद अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित 'कैनेडी' की सिडनी फिल्म फेस्टिवल में भी स्क्रीनिंग हुई। अब फिल्म 'कैनेडी' इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2023 में स्क्रीनिंग के लिए तैयार है। 'कैनेडी' आईएफएफएम के अंतिम दिन समापन फिल्म के रूप में प्रदर्शित की जाएगी।
 
फिल्म कैनेडी के मुख्य कलाकार राहुल भट्ट और सनी लियोनी 20 अगस्त को आईएफएफएम समारोह के अंतिम दिन फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर दोनों कलाकार फिल्म कैनेडी में अपनी भूमिकाओं के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे।
 
अनुराग कश्यप ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि ‘कैनेडी’ मेलबर्न में आयोजित होने वाले आईएफएफएम में समापन फिल्म के रूप में प्रदर्शित होगी। आईएफएफएम को लेकर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हूं। मुझे भरोसा है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।
 
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न समारोह 11 से 20 अगस्त के बीच में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में होंगे। इस प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड में 20 अलग-अलग भाषाओं में करीब 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
 
बता दें कि 'कैनेडी' अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिसमें राहुल भय्ट और सनी लियोनी अहम भूमिका में हैं। जी स्टूडियोज और गुड बैड फिल्म्स की फिल्म 'कैनेडी' एक पुलिस नोयर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक अनिद्रापीड़ित- पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है, लेकिन वह अभी भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 शादियां कर चुके अनूप जलोटा ने 37 साल छोटी जसलीन संग इश्क लड़ाकर मचा दिया था तहलका