Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'कुंडली भाग्य' फेम मनित जौरा ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, ग्रीक गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kundali Bhagya Actor Married

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (11:27 IST)
manit joura secret wedding with greek girlfriend: पॉपुलर टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में ऋषभ का किरदार निभाने वाले एक्टर मनित जौरा ने गुपचुप तरीके से शादी से शादी रचा ली है। मनित ने 9 जुलाई को अपनी ग्रीक गर्लफ्रेंड एंड्रिया पैनागियोटोपोलू से शादी की। एंड्रिया पेशे से एक डांस टीचर हैं। मनित और एंड्रिया ने उदयपुर के एक हेरिटेज रिसॉर्ट में सात फेरे लिए।
 
ईटाइम्स संग बात करते हुए मनित ने कहा, मैं बहुत क्लियर था कि मैं यहीं शादी के बंधन में बंधना चाहता था। शादी के दिन बारिश हो रही थी। लेकिन बिना किसी भारी बारिश के शादी हो गई। मनित ने बताया कि वह अपनी शादी में 108 साल पुरानी तलवार लेकर गए थे जो उनके पूर्वजों की थी। 
 
मनित ने कहा, उनसे पहले तलवार पर केवल परिवार के पुरुष सदस्यों के नाम छपे थे। लेकिन उन्होंने अपना और पत्नी एंड्रिया का नाम भी उस पर लिखवाया। 
 
मनित और एंड्रिया 10 साल पहले एक स्टूडेंट और टीचर के रूप में मिले थे। एक्टर ने कहा, हम बहुत अच्छे दोस्त थे। वह मुझे हर तरह से जानती थी। मैंने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर प्रपोज किया, क्योंकि वह कहीं न कहीं हमारे मिलने की पहली जगह है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रभास का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, एक्टर ने फैंस को किया अलर्ट