Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए घंटों मन्नत के बाहर बैठे रहते थे राजकुमार राव

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए घंटों मन्नत के बाहर बैठे रहते थे राजकुमार राव
, शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (16:04 IST)
राजकुमार राव बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन है, इसके बारे में तो हर कोई जानता है। हाल ही में राजकुमार ने एक रेडियो शो पर ये बताया कि एक दौर था जब वह शाहरुख खान के घर के बाहर घंटों बैठ कर उनका इंतजार किया करते थे।


नेहा धूपिया के रेडियो शो 'नो फिल्टर नेहा' में राजकुमार राव ने बताया, जब वो शुरू-शुरू में मुंबई आए थे, तो 6 से 7 घंटे तक शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके घर मन्नत के बाहर बैठकर इंतजार किया करते थे। हालांकि तब वह एक भी बार शाहरुख को नहीं देख पाए। 
राजकुमार ने बताया कि एक बार उन्होंने गौरी खान की एक झलक जरूर मिली थी। यह उनके लिए बहुत ही खुशी का पल था। उन्होंने बताया कि आखिरकार जब वो बांद्रा के महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे तो शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला। राजकुमार राव ने पूछा कि क्या वो उनसे मिल सकते हैं? 
 
webdunia
आखिरकार राजकुमार की अपने फेवरेट एक्टर से ड्रीम मीटिंग हो गई। साथ ही राजकुमार राव ने नेहा धूपिया को ये भी बताया कि कैसे शाहरुख खान ने पहली मीटिंग को यादगार बनाया। राजकुमार राव ने बताया कि शाहरुख खान बहुत ही स्वीट तरीके से पेश आए, राजकुमार राव को ये जान कर बहुत ही ज्यादा खुशी हुई कि शाहरुख खान उनके काम वगैराह के बारे में जानते हैं।
 
फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 में राजकुमार राव ने शाहरुख खान के साथ परफॉर्म किया था। दोनों ने 'चल छइआं छइयां' गाने पर फरफॉर्म किया था। इस परफॉर्मेंस के बाद वीडियो को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा था, 'मुझे मेरे आइडल शाहरुख खान के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं सर।' 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहन, रहम कीजिए थोड़ा : चप्पल की दुकान वाला भी थक गया, मजेदार है यह JOKE