मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को दिल्ली में निधन हो गया था। बीते दिन राजू के परिवारवालों ने मुंबई में कॉमेडियन की प्रेयर मीट रखी। इस प्रेयर मीट में टीवी और मनोरंजन जगत के कई सितारों ने पहुंचकर राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी।
इस प्रेयर मीट में जॉनी लीवर, सुनील पाल, कपिल शर्मा, भारती सिंह, कीकू शारदा जैसे कई टॉप कॉमेडियंस शामिल हुए। यहां सभी ने नम आंखों से राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी।
राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट में नील नितिन मुकेश अपने पिता नितिन मुकेश के साथ पहुंचे थे।
प्रेयर मीट में राजू श्रीवास्तव का परिवार एक साथ खड़ा दिया। इस दौरान राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा काफी इमोशनल नजर आईं।
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राजू श्रीवास्तव करीब 42 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष करते रहे। 21 सितंबर को सभी को हंसाने वाला एक चेहरा इस दुनिया को अलविदा कह गया।