फोटोशूट नहीं, राखी सावंत ने सच में कर ली है शादी, चूड़े पर दिखा पति का नाम!
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि राखी ने एक एनआरआई से शादी की है। रिपोर्ट में कहा गया कि, राखी ने 28 जुलाई को मुंबई के एक होटल में शादी की है। उनकी शादी को काफी सीक्रेटली रखा गया था। शादी में दोनों के परिवार से सिर्फ 4-5 लोग ही मौजूद थे।
हालांकि राखी सावंत ने अपनी शादी की खबरों को गलत बताया। राखी ने बताया कि ये एक ब्राइडल फोटोशूट था, जिसके लिए उन्होंने दुल्हन वाला लुक लिया था। राखी के मुताबिक उनके ब्राइडल फोटोशूट की वजह से शादी की गलतफहमी फैल गई है।
अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि राखी सावंत की कुछ और तस्वीरें वायरल होने लगी हैं और इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो कहीं हनीमून मना रही हैं।
इन तस्वीरों से लग रहा है कि राखी के फोटोशूट वाली बात एकदम गलत है और उन्होंने सच में शादी कर ली हैं। इन तस्वीरों में राखी माथे पर सिंदूर लगाए और हाथों में चूड़ा पहने नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा जो चीज ने खींच रही है वो है राखी के चूड़े पर लिखा नाम। दरअसल राखी ने जो चूड़ा पहना हुआ है उस पर किसी शख्स का नाम लिखा हुआ है। हालांकि राखी ने चूड़े पर लिखे नाम को छिपाने की कोशिश की है। लेकिन फिर भी नाम की स्पेलिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।
राखी सावंत के चूड़े पर रितेश नाम लिखा नजर आ रहा है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राखी ने लिखा, 'विश्वास करें मैं खुश हूं। इसके लिए भगवान और अपने फैंस का शुक्रिया करती हूं।'
राखी ने कुछ तस्वीरें अपने रूम से नाइट ड्रेस पहने हुए शेयर की हैं। राखी की ये तस्वीरें देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ये उनके हनीमून की तस्वीरें हैं। फोटो में राखी के पैरों में भी मेहंदी और पायल पहने नजर आ रही हैं।
अगला लेख