Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फोटोशूट नहीं, राखी सावंत ने सच में कर ली है शादी, चूड़े पर दिखा पति का नाम!

हमें फॉलो करें फोटोशूट नहीं, राखी सावंत ने सच में कर ली है शादी, चूड़े पर दिखा पति का नाम!
Photo : Instagram
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि राखी ने एक एनआरआई से शादी की है। रिपोर्ट में कहा गया कि, राखी ने 28 जुलाई को मुंबई के एक होटल में शादी की है। उनकी शादी को काफी सीक्रेटली रखा गया था। शादी में दोनों के परिवार से सिर्फ 4-5 लोग ही मौजूद थे।
webdunia
Photo : Instagram
हालांकि राखी सावंत ने अपनी शादी की खबरों को गलत बताया। राखी ने बताया कि ये एक ब्राइडल फोटोशूट था, जिसके लिए उन्होंने दुल्हन वाला लुक लिया था। राखी के मुताबिक उनके ब्राइडल फोटोशूट की वजह से शादी की गलतफहमी फैल गई है।
webdunia
Photo : Instagram
अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि राखी सावंत की कुछ और तस्वीरें वायरल होने लगी हैं और इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो कहीं हनीमून मना रही हैं।
webdunia
Photo : Instagram
इन तस्वीरों से लग रहा है कि राखी के फोटोशूट वाली बात एकदम गलत है और उन्होंने सच में शादी कर ली हैं। इन तस्वीरों में राखी माथे पर सिंदूर लगाए और हाथों में चूड़ा पहने नजर आ रही हैं।
webdunia
Photo : Instagram
इन तस्वीरों में लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा जो चीज ने खींच रही है वो है राखी के चूड़े पर लिखा नाम। दरअसल राखी ने जो चूड़ा पहना हुआ है उस पर किसी शख्स का नाम लिखा हुआ है। हालांकि राखी ने चूड़े पर लिखे नाम को छिपाने की कोशिश की है। लेकिन फिर भी नाम की स्पेलिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।
webdunia
Photo : Instagram
राखी सावंत के चूड़े पर रितेश नाम लिखा नजर आ रहा है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राखी ने लिखा, 'विश्वास करें मैं खुश हूं। इसके लिए भगवान और अपने फैंस का शुक्रिया करती हूं।'

 
webdunia
Photo : Instagram
राखी ने कुछ तस्वीरें अपने रूम से नाइट ड्रेस पहने हुए शेयर की हैं। राखी की ये तस्वीरें देखकर कयास लगाया जा रहा है कि ये उनके हनीमून की तस्वीरें हैं। फोटो में राखी के पैरों में भी मेहंदी और पायल पहने नजर आ रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साहो की रिलीज के बाद शादी के बंधन में बंधेंगे प्रभास, विदेश से लाएंगे दुल्हनिया!