Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राखी सावंत जाएंगी जेल! सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई अग्रिम जमानत याचिका, जानिए क्या है मामला

आदिल ने राखी सावंत के खिलाफ अपना अश्लील वीडियो लीक करने को लेकर केस किया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें राखी सावंत जाएंगी जेल! सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई अग्रिम जमानत याचिका, जानिए क्या है मामला

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (15:27 IST)
Rakhi Sawant : ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। बीते दिनों राखी सावंत और उनके एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी के बीच जमकर विवाद देखने को मिला था। राखी ने आदिल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। 
 
वहं आदिल ने भी राखी सावंत के खिलाफ अपना अश्लील वीडियो लीक करने को लेकर केस किया था। इस केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 
 
webdunia
राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने राखी की बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के साथ अग्रिम जामनतकी याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में राखी सावंत को निचली अदालत में सरेंडर करने को कहा है। 
 
राखी के पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने एक्ट्रेस पर उनका अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के तहत मानहानि करने और धारा 34 के तहत अपराध के इरादे में साझेदार होने के अलावा सूचना प्रौघोगिकी अधिनियम की धारा 67ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। 
 
इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दो बार राखी सावंत की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। अब सुप्रीम कोर्ट से भी याचिका रद्द होने के बाद राखी सावंत पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शो मीठा खट्टा प्यार हमारा में सांची की भूमिका निभाएंगी आर्ची सचदेवा, अपने किरदार को लेकर कहीं यह बात