Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या ट्विंकल खन्ना ने किया था दाऊद इब्राहिम की पार्टी में डांस? सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या ट्विंकल खन्ना ने किया था दाऊद इब्राहिम की पार्टी में डांस? सालों बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (11:48 IST)
Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना एक समय इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं। हालांकि अक्षय कुमार संग शादी के बाद वह फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं। ट्विंकल अब एक राइटर बन चुकी हैं। उन्होंने कुछ किताबें भी लिखी हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने तकरीबन डेढ़ दशक पहले अपने ऊपर लगे एक बेहद गंभीर आरोप पर प्रतिक्रिया दी है। 
 
दरअसल, साल 2010 में ट्विंकल खन्ना पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए पार्टियों में परफॉर्म करने का आरोप लगा था। बताया गया था कि ट्विंकल ने दुबंई में दाऊद इब्राहिम की होस्ट की होस्टिंग वाली पार्टीज में शामिल हुई थीं। हालांकि इन खबरों को अक्षय कुमार ने झूठा बताया था। 
 
webdunia
वहीं अब ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे कॉलम में इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि मीडिया में खबरों को किस तरह से बुना जता है। उन्होंने लिखा, हमने पहले से ही हेरफेर की गई कई समाचार कहानियां देखी हैं, जिनमें पहलवान के विरोध प्रदर्शन के दौरान फोगट को मुस्कुराते हुए दिखाई गई मॉर्फ्ड तस्वीरों से लेकर कोरोनोवायरस की उत्पत्ति के बारे में अनगिनत कहानियां शामिल हैं।
 
ट्विंकल खन्ना ने लिखा, मैंने एक मुख्यधारा के टेलीविजन चैनल के टिकर पर अपना नाम भी देखा है, जिसमें कहा गया है कि मैंने दाऊद के लिए डांस किया है। गानों पर पागलों की तरह नाची हूं। मेरे बच्चे भी जानते हैं कि मेरी डांसिंग स्किल डब्ल्यूडब्ल्यूएफ मैच देखने के बराबर है। समाचार चैनलों को पता होना चाहिए था कि दाऊद ने मेरे से ज्यादा अच्छी डांसर्स को चुना होगा, लेकिन फर्जी खबरों की दुनिया ऐसी ही है।
 
बता दें कि साल 2010 में अक्षय कुमार ने ट्विंकल के दाऊद की पार्टियों में डांस करने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, मुझे नहीं पता कि ये सभी कहानियां कहां से आती हैं। अगर ये कहानियां सच होतीं, तो मेरे घर पर छापा मारा गया होता। एक भी कांस्टेबल नहीं आया है। ये खबरें मुझे परेशान करती हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान ने किया जीजा आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान का प्रमोशन, फैंस से की यह अपील