Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

रकुल प्रीत सिंह के म्यूजिक वीडियो 'माशूका' का जबरदस्त टीजर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rakul Preet Singh
, सोमवार, 25 जुलाई 2022 (16:00 IST)
जैकी भगनानी जे जस्ट म्यूजिक के 'माशूका' के साथ एक और ब्लॉकबस्टर नंबर देने के लिए तैयार है। इस गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। हाल ही रकुल प्रीत सिंह के 'माशूका' का मोशन पोस्टर जारी किया था। अब मेकर्स ने गाने का टीजर रीलीज किया है।

 
इस टीजर में रकुल के हॉट और सेक्सी अवतार की झलक दिख रही हैं। ऐसा लगता है कि गाना एक परफेक्ट पार्टी मूड सेट करते हैं। इस गाने का टीजर जेजस्ट म्यूजिक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
इस गाने को असीस कौर, आदित्य अयंगर और देवांशु शर्मा उर्फ वायरस ने गाया हैं। वहीं इसका निर्देशन चरित देसाई ने किया है। यह गाना 26, 27 जुलाई और 1 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगा। 
 
जे जस्ट म्यूजिक 'पहली मुलाकत' और 'अल्लाह वे' जैसे गाने बनाने के लिए मशहूर है। लेबल में कुछ आइकोनिक सिंगल भी शामिल हैं, जिनमें टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वंदे मातरम', आलिया भट्ट के साथ 'प्रादा' और 'मुस्कुराएगा इंडिया' जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, जैसे कुछ स्टार्स शामिल हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' ने टिनसेल टाउन हैदराबाद में दर्ज कराई अपनी मौजूदगी