फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा से असफलता बर्दाश्त नहीं हो रही है और ट्वीट के जरिये उनकी कुंठाएं बाहर आती रहती हैं। हाल ही में रामू ने टाइगर श्रॉफ को बिकिनी बेब और न जाने क्या-क्या कह डाला था।
बात वही नहीं थमी। रामगोपाल वर्मा ने विद्युत जामवाल को फोन लगाया। रामू की आवाज सुन कर लग रहा था कि वे नशे में हैं। वे टाइगर श्रॉफ को बुरा कह रहे थे। इस फोन कॉल में रामू ने विद्युत को कहा कि उनके जैसा पुरुष उन्होंने कभी नहीं देखा और न ही टाइगर जैसी स्त्री उन्होंने कभी देखी। वे विद्युत से पूछ रहे थे कि क्या वे टाइगर को फाइट में हरा सकते हैं या नहीं?
विद्युत ने रामू को कहा कि वे इस तरह की बातें नहीं सोचते हैं क्योंकि उन्हें इससे बड़ी चीजें जिंदगी में करना है। उन्होंने रामू से पूछा भी कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।
विद्युत ने यह कॉल रिकॉर्ड कर लिया और इसे ट्वीटर पर लीक कर दिया ताकि सभी लोग रामू की फूहड़ बातों को सुन सके जिनका कोई मतलब नहीं है।
इससे पहले रामगोपाल वर्मा लगातार ट्वीट करते रहे है कि टाइगर श्रॉफ को विद्युत जामवाल को चैलेंज कर फाइट करना चाहिए और साबित करना चाहिए कि वे बेहतर हैं। रामू के अनुसार वे मार्शल आर्ट्स के प्रशंसक हैं और जानना चाहते हैं कि इन दोनों में कौन सर्वश्रेष्ठ हैं।
जब विद्युत ने रामू की बात को लीक किया तो रामू ने ट्वीट कर माफी मांगी और कहा कि वे वोदका पीना बंद कर रहे हैं।