Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडिगो की फ्लाइट से खोया राणा दग्गुबाती का सामान, एक्टर का फूटा गुस्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडिगो की फ्लाइट से खोया राणा दग्गुबाती का सामान, एक्टर का फूटा गुस्सा

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (12:50 IST)
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती को हाल ही में एयरलाइन कंपनी इंडियो की फ्लाइट में काफी काफी परिशानियों का सामना करना पड़ा है। राणा दग्गुबाती का सामान फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान गायब हो गया। इसके बाद एक्टर ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके इंडिगो की क्लास लगा दी है। 

 
राणा दग्गुबाती ने ट्वीट के जरिए इंडिगो एयरलाइन की व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एयरलाइन की लापरवाही के चलते उनका सारा सामान गायब हो गया और अब किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि राणा दग्गुबाती के ट्वीट के तुरंत बाद एयरलाइन कंपनी ने उनसे माफी मांगी है।
 
राणा दग्गुबाती ने ट्वीट किया, 'भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव इंडिगो 6ई। फ्लाइट का समय पता नहीं है। गुमशुदा लगेज का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। स्टाफ को भी कोई जानकारी नहीं है। इससे घटिया कुछ हो सकता है क्या?'
 
राणा दग्गुबाती ने एयरलाइन के एक प्रमोशनल ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'हो सकता है कि इंजीनियर्स अच्छे हों लेकिन स्टाफ तो क्लूलेस हैं। आपको सबकुछ प्रॉपर तरीके से करने की जरूरत है।' 
 
राणा दग्गुबाती के नारागजी जाहिर करने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने एक्टर से तुरंत माफी भी मांगी। कंपनी ने ट्वीट किया, आपके साथ जो कुछ भी हुआ, उसके लिए हम माफी चाहते हैं। कृपया निश्चिंत रहें, हमारी टीम एक्टिवली आपका सामान ढूंढने का काम कर रही है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी आपका सामान ढूंढकर उसे तुरंत आपके पास पहुंचा पाएं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूजा बनर्जी पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के पिता का हुआ निधन