Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लकी अली की जमीन पर भू-माफिया कर रहा अवैध कब्जा, सिंगर ने कर्नाटक डीजीपी से मांगी मदद

हमें फॉलो करें लकी अली की जमीन पर भू-माफिया कर रहा अवैध कब्जा, सिंगर ने कर्नाटक डीजीपी से मांगी मदद

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (11:38 IST)
90 के दशक से अपनी आवाज के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर लकी अली को इन दिनों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बैंगलोर में उनकी जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने कर्नाटक के डीजीपी से मदद की गुहार लगाई। 

 
लकी अली ने कर्नाटक के डीजीपी को पूरा मामला बताते हुए मदद मांगी है। पुलिस को दी शिकायत में लकी अली ने बताया कि भू माफिया जबरन और अवैध रूप से उनके फार्म के अदर घुस रहा है। लकी अली ने आरोप लगाया कि लोकल पुलिस किसी तरह की मदद नहीं दे रही है। उल्टा भू माफिया की मदद की जा रही है। 
 
जिस जमीन को लेकर विवाद है वहां लकी अली पिछले 50 सालों से रह रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक डीजीपी से अवैध रूप से हो रही गतिविधी को रोकने की गुहार लगाई है। फिलहाल लकी अली दुबई में हैं।
 
लकी अली ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मैं दुबई में काम के सिलसिले में गया हुआ हूं। मेरे खेत जो केंचेनाहल्ली येलहंका में स्थित एक ट्रस्ट प्रॉपर्टी है उस पर भू माफिया सुधीर रेड्डी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। भू माफिया अपनी आईएएस पत्नी की मदद से अपने फायदे के लिए संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
 
उन्होंने लिखा, वो जबरदस्ती मेरे खेत के अंदर आ गए हैं और संबंधित दस्तावेज दिखाने से भी मना कर रहे हैं। मेरी फैमिली और बच्चे फार्म में अकेले हैं। मुझे स्थानिय पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है। जो वास्तव में अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंधीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने किले में लिए सात फेरे