Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन लेकर आया टर्किश सीरीज '1001 नाइट्स' का हिंदी रीमेक 'कथा अनकही'

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन लेकर आया टर्किश सीरीज '1001 नाइट्स' का हिंदी रीमेक 'कथा अनकही'

WD Entertainment Desk

, रविवार, 4 दिसंबर 2022 (17:05 IST)
प्यार एक ऐसी भावना है, जो दो लोगों को जोड़ता है, लेकिन क्या कोई प्रेम कहानी सबसे त्रासद पल से जन्म ले सकती है? सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की आगामी आकर्षक कहानी 'कथा अनकही' प्यार, पछतावे और एक ऐसे ज़ख्म के एहसास में गहराई तक जाती है, जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। 

 
'कथा अनकही' दुनिया भर में मशहूर टर्किश ड्रामा '1001 नाइट्स' (बिंबिर जीसी) का हिंदी रीमेक है। 50 से ज्यादा देशों में सफलता हासिल करने के बाद अब यह शो भारतीय दर्शकों को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें एक ऐसे गहरे ज़ख्म की दिलचस्प कहानी है, जिससे कथा और विआन के बीच दरार पैदा हो जाती है। 
 
दुनिया भर में सराही गई इस सीरीज़ के दो किरदार - सेहराज़त और ओनुर के भारतीय संस्करण में नजर आएंगे अदिति देव शर्मा और अदनान खान। स्फीयर ओरिजिंस के निर्माण में बने इस शो का प्रीमियर 5 दिसंबर को हो रहा है, जो हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा।
 
अवॉर्ड विजेता आर्किटेक्ट कथा, हिम्मत और महत्वाकांक्षा की एक मिसाल है। वो अपने पेशे में हमेशा आगे रहती है, लेकिन कभी किसी को अपनी कमजोरियां नहीं दिखाती, भले ही उसे कितनी गहरी चोट क्यों ना लगी हो या फिर वो भावनाओं के कितने भी भयंकर तूफान से क्यों न गुजर रही हो! 
 
दूसरी ओर, विआन पुरुषवादी सोच रखता है, जो महिलाओं के खिलाफ है, क्योंकि वो औरतों को सिर्फ मौकापरस्त मानता है। लेकिन जब कथा और विआन एक ऐसे मोड़ पर आए तूफान का सामना करेंगे, जहां से लौट पाना मुमकिन नहीं है, तब क्या उनका रिश्ता आगे बढ़ेगा?
 
'कथा अनकही' में अदिति देव शर्मा और अदनान खान के अलावा शीन दास, समरवीर मणि, अजिंक्य मिश्रा और गिरीश सहदेव जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवी एक्ट्रेस ईशा कंसारा शादी के बंधन में बंधीं, म्यूजिशियन सिद्धार्थ भावसार संग लिए सात फेरे