Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' सीक्वेल से आमिर खान आउट, इस एक्टर ने मारी बाज़ी

हमें फॉलो करें राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' सीक्वेल से आमिर खान आउट, इस एक्टर ने मारी बाज़ी
हाल ही में खबर आई थी कि निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' का सीक्वेल बनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हिरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपने को-राइटर के साथ स्क्रिप्ट पर काम करना उन्होंने शुरू कर दिया है। 
 
हिरानी का मानना है कि फिल्म के सीक्वेल के लिए आमिर खान, करीना कपूर खान, शरमन जोशी और माधवन का साथ में फ्री डेट्स होना बहुत ज़रूरी है। हालांकि यह काफी मुश्किल लग रहा है। शरमन और माधवन तो अपनी डेट्स इस फिल्म के लिए निकाल लेंगे, लेकिन आमिर अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में व्यस्त हैं जिसके बाद वे महाभारत फिल्म सीरिज़ पर काम करेंगे। वहीं करीना ने भी कह दिया है कि वे साल की एक ही फिल्म करेंगी। 
 
ऐसे में कास्ट का तय होना मुश्किल लग रहा है, लेकिन फैंस के लिए अब भी खुशखबरी है। राजू इसके लिए दूसरी कास्ट भी तय कर सकते हैं। राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर फिलहाल अपनी फिल्म 'संजू' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे में ही एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर से पूछा गया कि क्या वे 3 इडियट्स के सीक्वल में काम करना चाहेंगे। तब रणबीर की खुशी देखने लायक थी। 
 
रणबीर ने कहा कि वे बेशक, इस फिल्म में काम करना चाहेंगे। रणबीर को राजकुमार पर बहुत भरोसा है। यही भरोसा राजकुमार ने भी फिल्म 'संजू' की कास्टिंग के दौरान रणबीर पर दिखाया था। रणबीर ने आगे कहा कि राजू सर जो भी कहेंगे, मैं आंख बंद करके करूंगा। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह सीक्वल है या क्या है, वे जो भी बनाएंगे, मैं उसका हिस्सा बनना चाहूंगा। 

 
रणबीर के इस जवाब से लग रहा है कि निर्देशन-एक्टर की यह जोड़ी एक बार फिर साथ नज़र आ सकती हैं और वो भी '3 इडियट्स' जैसी सुपरहिट फ्रैंचाईज़ी के साथ। फिलहाल रणबीर कपूर स्टारर और राजू हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह संजय दत्त की बायोपिक होगी और इसके ट्रेलर, गानों को बहुत वाहवाही मिल रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिजेल ठकराल की ग्रीस के बीच पर हॉट तस्वीरें, एक नज़र तो डालिए